Ryan International case: CBI arrests Class 11th boy based on CCTV footage | वनइंडिया हिंदी

2017-11-08 467

CBI Arrests Class XI Boy Based on CCTV Footage.The Pradyuman murder case has a new twist after a Class 11th student of the school was arrested, from his house in Sohna, by the CBI. Sources said the student was charged under Section 302 of the IPC. He was taken in for interrogation by the investigative agency. Watch this video for more details.

हरियाणा के रेयान पब्लिक स्कूल में मासूम प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सीबीआई ने 11वीं कक्षा के छात्र को हिरासत में लिया है। प्रद्युमन की हत्य के मामले में सीबीआई ने 11वीं के छात्र को हिरासत में लिया है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी कि आखिर क्यों छात्र को हिरासत में लिया गया है, जिस तरह से छात्र को हिरासत में लिया गया है उसने इस पूरे मामले में नया पेंच ला दिया है। आपको बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युमन ठाकुर की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया था, जिसने इस हत्या की बात को कबूला था। पूरी जानकरी के लिए देखें ये वीडियो |